Breaking News

समझौते के बाद विकीलीक्स जुलियन असांज से पूछताछ कर सकेगा स्वीडन

मीडिया            Dec 14, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क इक्वॉडोर और स्वीडन के बीच एक समझौता हुआ है, इसके मुताबिक़ स्वीडन के अधिकारी लंदन स्थित इक्वॉडोर दूतावास में विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज से पूछताछ कर सकेंगे। छह महीने की जांच-पड़ताल के बाद इस समझौते पर इक्वॉडोर में दस्तख़त किए गए। ब्रितनी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, अब यह स्वीडन के अधिकारियों पर निर्भर है कि वो इस क़ानूनी मामले में किस तरह आगे बढ़ते हैं। असांज की मदद कर रही अंतरराष्ट्रीय टीम के संयोजक बाल्टासर गार्जोन ने कहा, स्वीडन और ब्रिटेन को जूलियन असांज के अधिकारों की इज़्ज़त करनी चाहिए, लेकिन दोनों देश अबतक ऐसा कर पाने में नाकाम रहे हैं। ब्रितानी समाचार एजेंसी पीए के मुताबिक़ इस बात की संभावना कम ही है कि नए साल से पहले असांज से पूछताछ हो पाए। असांज ने तीन साल पहले प्रत्यर्पण की कार्रवाई से बचने के लिए लंदन स्थित इक्वॉडोर के दूतावास में शरण ली थी। असांज पर स्वीडन में यौन शोषण के आरोप लगे हैं। ये आरोप दो महिलाओं ने 2010 में लगाए थे, हालांकि वो इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं।उनका कहना है कि उन्हें डर है कि अगर वे स्वीडन गए तो उन्हें अमरीका भेज दिया जाएगा, जहां उनपर गुप्त सरकारी दस्तावेज़ लीक करने के आरोप में मुक़दमा चलाया जाएगा। विकीलीक्स ने 2010 बड़ी मात्रा में इस तरह के दस्तावेज़ सार्वजनिक किए थे, इन्हें अमरीकी इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा मामला माना जाता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments