Breaking News

समाजवादी सरकार में खतरे में चौथा स्तंभ,एक और पत्रकार पर उप्र में हमला

मीडिया            Jun 12, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तरप्रदेश की समाजवादी सरकार में चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं है। यहां पत्रकारों पर हमले की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि उत्तरप्रदेश के ही बस्ती जिले में एक और पत्रकार पर हमला किया गया है।यह पत्रकार भी एक समाजवादी विधायक की आंख की किरकिरी बन गया। अमर उजाला के बस्ती ब्यूरो के प्रभारी धीरज पांडे पर पांच जून को हमला किया गया है। पत्रकार की हालत गंभीर है। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भरती कराया गया है। वह पांच जून की रात से लगातार कोमा में हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अमर उजाला प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस सब इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरज पांडेय जब पांच जून को रात में एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बांसी के पूर्व विधायक लालजी यादव के गुर्गों ने सफारी गाड़ी से उनकी बाइक में पीछे से तेज टक्कर मार दी, जिससे श्री पांडे नीचे गिर गये। श्री धीरज को मरा हुआ समझ कर हमलावर तेजी से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी अपने कब्जे में ले ली। इस हमले में गंभीर रूप से घायल धीरज पांडेय को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके दोनो पैर टूट गए हैं। सिर में गंभीर चोट के कारण वह कोमा में चले गए। वहां के डॉक्टरों ने अगले दिन पांडेय को लखनऊ रैफर कर दिया। उन्हें यहां के ट्रामा सेंटर में भरती कराया गया है। उनकी हालत पिछले आठ दिनों से गंभीर बनी हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे का रूप देकर धीरज पांडेय को खत्म कर देने की योजना थी। समाजवादी पार्टी का पूर्व विधायक होने के नाते स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने अपने हाथ समेट रखे हैं। सिर्फ थाने में नेता की गाड़ी खड़ी कराई गई है। बताते हैं कि अभी तक घटना की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई है। इस सुनियोजित कांड से जिले के पत्रकारों में भारी रोष है। इनपुट भडास4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments