Breaking News

सहारा का संकट टला,सितंबर से मिलेगा वेतन

मीडिया            Jul 15, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क पिछले चार दिनों से जिस तरह सहारा न्यूज नेटवर्क के कर्मचारियों ने हड़ताल कर सहारा मीडिया का परिचालन बंद कर दिया था, उसके बाद से ही मीडिया गलियारों में सहारा में मीडिया वेंचर के भविष्य को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी। इस बीच कई तरह की अफवाहें भी फैलीं, पर अब राहत की खबर ये है कि मंगलवार की रात सहारा मीडिया वेंचर के लिए सुकून की रात रही। मिली जानकारी के मुताबिक कई बार सहाराकर्मियों और प्रबंधन के बीच हुई बातचीत के बाद मंगलवार रात को आखिर दोनों पक्षों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर सहमति बनी और सहारा मीडिया वेंचर का परिचालन सामान्य तौर पर शुरू हो गया, जिसके चलते बुधवार को राष्ट्रीय सहारा अखबार भी बाजार में आया और सहारा के न्यूज चैनल्स पर भी ताजातरीन खबरें चलने लगी। बताया गया है कि प्रबंधन ने सहाराकर्मियों को भरोसा दिलाया गया है कि उनका बकाया वेतन सितंबर के महीने से मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही अब हर महीने की 7 तारीख तक एम्पलॉइज को सैलरी मिल जाया करेगी। जुलाई की सैलरी भी 15 से 16 तारीख के बीच देने की बात कही गई है। input S4M


इस खबर को शेयर करें


Comments