Breaking News

सामान खरीदने-बेचने के लिये फेसबुक ला रहा है लोकल मार्केट

मीडिया            Nov 01, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लांच करने वाली है इस फीचर की मदद से अब आप ई-कॉमर्स साइट की तरह फेसबुक को यूज कर सकेंगे। फिलहाल फेसबुक की टीम इस फीचर पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक 'लोकल मार्केट' नाम से एक फीचर पर काम कर रहा है। टेस्टिंग पर चल रहा फेसबुक का यह नया फीचर सामान खरीदने—बेचने वाला प्लेटफार्म बन जाएगा। आ रही खबरों के अनुसार फेसबुक के कई यूजर ने यह जानकारी दी है कि उनके आईफोन के फेसबुक एप्प में मेसेंजर बटन की जगह पर बेहद कम समय के लिए नया फीचर दिखाई दिया। फेसबुक के इस फीचर की मदद से यूजर जिस सामान को बेचना चाहते हैं वो इस प्लेटफार्म पर पोस्ट कर सकेंगे। 'लोकल मार्केट' नाम के इस फीचर में सामान बेचने के साथ-साथ खरीदने का भी ऑप्शन है।


इस खबर को शेयर करें


Comments