Breaking News

सीएमओ के खिलाफ महिला पत्रकार अनशन पर,हमले में खोया था अजन्मा शिशु

मीडिया            Jun 21, 2015


मल्हार मीडिया उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से जहां पत्रकारों के साथ बर्बर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वहीं छत्तीसगढ में एक महिला पत्रकार अपने उपर हुये हमले और उस दौरान मारे गये उसके तीन महीने के गर्भस्थ शिशु की हत्या का मामला दर्ज कराने के लिये पिछले डेढ साल से संघर्ष कर रही है। रायगढ जिले की खरसिया तहसील में सीएमओ का भ्रष्टाचार उजागर करने की सजा आरती को अपने अजन्मे बच्चे को खोकर चुकानी पडी सीएमओ द्वारा किये गये हमले के कारण। aarti-vaishnav-anshan-02 आरती इस मामले में लगातार मांग कर रही हैं उक्त महिला सीएमओ पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उस पर सीएमओ की दबंगई ये कि वह लगातार आरती वैष्णव को उनका घर खाली करने के लिये धमका रही है ऐसा नहीं करने पर तोडने की चेतावनी दे रही है। आखिर में पत्रकार आरती वैष्णव सीएमओ के खिलाफ अनशन पर बैठ गई,लेकिन अनशन स्थल पर जाकर पुलिस ने टेंट आदि उखाड दिये।लेकिन पत्रकार आरती वैष्णव अभी भी अनशन पर हैं। आरती ने बताया कि तहसीलदार भागीरथी खांडे और चौकी प्रभारी मिश्रा आये थे और उन्होंने अनशन खत्म करने को कहा तो मैने मांग की है कि सीएमओ पर एफआईआर दर्ज की जाये। एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में कुछ करेंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments