आरती इस मामले में लगातार मांग कर रही हैं उक्त महिला सीएमओ पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उस पर सीएमओ की दबंगई ये कि वह लगातार आरती वैष्णव को उनका घर खाली करने के लिये धमका रही है ऐसा नहीं करने पर तोडने की चेतावनी दे रही है।
आखिर में पत्रकार आरती वैष्णव सीएमओ के खिलाफ अनशन पर बैठ गई,लेकिन अनशन स्थल पर जाकर पुलिस ने टेंट आदि उखाड दिये।लेकिन पत्रकार आरती वैष्णव अभी भी अनशन पर हैं।
आरती ने बताया कि तहसीलदार भागीरथी खांडे और चौकी प्रभारी मिश्रा आये थे और उन्होंने अनशन खत्म करने को कहा तो मैने मांग की है कि सीएमओ पर एफआईआर दर्ज की जाये। एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में कुछ करेंगे।
Comments