मल्हार मीडिया ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश से खबर आ रही है कि यहां के एक पत्रकार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मंडी टाउन स्थित रजनीश शर्मा एक हिंदी दैनिक अखबार में रिपोर्टर हैं, जिन्हें गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पत्रकार ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री वीरभद्र के खिलाफ एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा गया था कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की घेराबंदी के लिए सीबीआई ने हमीरपुर में डेरा डाल दिया है। इससे प्रदेश में उथल-पुथल हो सकती है।
जिसके बाद, गुरुवार सुबह मंडी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने पत्रकार के खिलाफ पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि सोशल मीडिया में इस तरह की अफवाह फैला कर शांति भंग करने का प्रयास किया गया है।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पत्रकार को गिरफ्तार किया है।
Comments