मल्हार मीडिया
चौतरफा पत्रकारों और मीडिया दफ्तरों पर हमले की खबरें आ रही हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में हादसे का कवरेज करने गये पत्रकारों की पिटाई की गई उसके बाद उत्तरप्रदेश में अमर उजाला के दफ्तर पर नारायण सांर्इ् के समर्थकों ने हमला कर दिया और फिर बिहार के सीतामढ़ी मंगलवार देर रात एक स्वतंत्र पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या करने की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बसुश्री चौक के पास दो अपराधियों ने पत्रकार अजय विद्रोही को उस समय गोली मार दी जब वह बाजार से पैदल घर लौट रहे थे।
हमले की वारदात के बाद परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीने में गोली लगने से पत्रकार विद्रोही की मौत हो गई। विद्रोही पर गोली क्यों चलाई गई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।
विद्रोही की मौत पर स्थानीय लोग और पत्रकार काफी भड़क गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक सुनील कुमार पिंटू का घेराव कर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पत्रकारों और लोगों के आक्रोश को देखकर एएसपी और नगर कोतवाल को अस्पताल से भागना पड़ा।
गौरतलब है कि अजय विद्रोही बीते 25 वर्षो से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं में लेखन कार्य किया। विद्रोही दैनिक जागरण में काम कर चुके हैं।
Comments