सेना के युवा अफसरों ने पुलिस पर बरपाया कहर:थाने में तोड़फोड और पिटाई

मीडिया            Sep 10, 2015


इंदौर मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक पुलिस थाने में सेना के युवा अफसरों द्वारा तोड़फोड़ और पुलिस कर्मियों से पिटाई करने की खबर आ रही है। विजय नगर थाने का नज़ारा देख कर ऐसा लगता है मानो वहां कोई भूकंप या तूफान आया था, लेकिन पॉश इलाके के इस पुलिस थाने का ये हाल किया है महू के युवा सैन्य अफसरों ने। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे सौ से अधिक सैन्यकर्मी एक कार और बाइक्स पर सवार हो कर महू से आये और कुछ ही मिनटों में थाने पर जमकर तोड़फोड़ की फिर कुछ पुलिस वालों को घसीटते रासोमा चौराहे तक ले गए। फिर वहाँ से तितर बितर हो गए। इस फसाद का कारण था कि कल रात सेना के कुछ युवा अफसर बीसीएम हाइट्स के पास पार्टी करने आये थे। वो सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे तभी सीएसपी विपुल श्रीवास्तव और उनके स्टाफ ने 3 अफसरों को पीटा था। उनमें से एक का पैर टूट गया था। रात की उस घटना का बदला लेने के लिए आज तड़के सेना के जवानों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments