Breaking News

हिंदुस्तान के लखनऊ आॅफिस पर सभासद ने किया समर्थकों के साथ हमला!

मीडिया            Aug 18, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तरप्रदेश में पत्रकारों के साथ—साथ अब मीडिया संस्थानों के कार्यालय भी सत्ताधारियों के निशाने पर आने लगे हैं। इसका नमूना आज ​देखने को मिला जब लखनऊ में गोमतीनगर स्थित दैनिक हिन्दुस्तान के कार्यालय पर सभासद के भाई ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया। हमले में एचआर हेड आशीष मित्तल का सिर फट गया। कई अन्य कर्मियों को भी चोटें आई हैं। बताया गया है कि आफिस के सामने सभासद के भाई की बाइक स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी से भिड़ गई थी। उसे हिन्दुस्तान के कर्मचारी बचा कर दफ्तर के अंदर ले आए थे। इसी बात पर भीड़ ने पहले हिंदुस्तान कार्यालय, फिर लोहिया अस्पताल में इलाज कराने पहुँचे कर्मचारियों पर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि हिंदुस्तान कार्यालय के पीछे ही यादव समुदाय की बस्ती है। सभासद के उकसावे पर वहीं के लोगों ने धावा बोला। रीजनल एचआर हेड को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो रिपोर्टरों सहित कई कर्मी चोटिल हैं। सहीं संख्या का अभी पता नहीं चल सका है। अस्पताल और हिंदुस्तान कार्यालय दोनों जगह फोर्स तैनात कर दिया गया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments