Breaking News

होम मिनिस्टी ने जारी किया फरमान,मंत्रालय से सीधी बात नहीं कर पायेंगे पत्रकार

मीडिया            Jul 24, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो मीडिया के लिए होम मिनस्ट्री ने एक ऑर्डर जारी किया है, जिसे मीडिया का एक तबका गैगऑर्डर बता रहा है। इस ऑर्डर में साफ-साफ लिखा गया है कि मीडिया को अगर अब होम मिनिस्ट्री में किसी से बात करनी होगी तो उसके लिए एक ऑफिसर नियुक्त कर दिया गया है, उसके अलावा किसी और से सूचना नहीं लेनी है। पीआईबी से लेकर डेली ब्रीफिंग्स तक की जिम्मेदारी उसी अधिकारी को दी गई हैं। मीडिया ही नहीं 'आप' पार्टी ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। आप पार्टी के कई नेताओं ने भी इस खबर पर कई ट्वीट्स किए कि अब बताओ, वो शायद ये कहना चाह रहे थे कि जब उन्होंने दिल्ली सचिवालय में मीडिया को आने से रोका था, तब मीडिया ने विरोध किया था। इधर होम मिनिस्ट्री ने सफाई दी है कि मीडिया पर कोई भी बैन नहीं लगाया गया है बल्कि उसे रेगूलराइज किया गया है। ताकि मीडिया एक पॉइंट पर्सन से ही सारी जानकारी ले सके। होता ये है कि मीडिया वाले अलग-अलग अधिकारियों से अनऑफिशियल सूचनाएं लेकर सोर्स का नाम देकर चला देते हैं। हालांकि मीडिया वालों के मुताबिक इससे अंदर की खबरें मिलनी बंद हो जाएंगी और बाकी अधिकारियों को भी मीडिया से बात करने से रोक दिया गया है। होम मिनिस्ट्री के इस ऑर्डर में लिखा गया है कि एडीजी मीडिया ही मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत होंगे। वो कब-कब मीडिया ब्रीफिंग करेंगे, उनसे मीडिया क्या क्या जानकारी लेगी, किस किस तरह के मसले पर वो मीडिया से बात कर सकेंगे, खबरों के अलावा पीआईबी एक्रीडेशन जैसे किन -किन मुद्ददों पर मीडिया वाले उनसे संपर्क कर सकेंगे, पूरी जानकारी दी गई है। लेकिन ये ऑर्डर एक तरह का इशारा उन सभी अधिकारियों को भी है कि इस अधिकारी के अलावा कोई और अधिकारी मीडिया से बात नहीं कर सकेगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments