Breaking News

'द हिंदू' से नाराज वी के सिंह ने संपादक को लिखा पत्र,रिर्पोटर को भेजा नोटिस

मीडिया            Sep 23, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मीडिया को प्रेस्टीट्यूट कहने वाले जनरल वी.के.सिंह के मीडिया से रिश्ते बड़े खट्टे-मीठे रहे हैं, वो अपने बारे में छपने वाली हर रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हैं और उसे यूं ही ना लेकर उस पर जबरदस्त रिएक्शन देते हैं। जहां रिपोर्टर्स भी उनका पीछा नहीं छोड़ते, तो वहीं वी.के.सिंह भी कुछ रिपोर्टर्स की रिपोर्ट्स को लगातार फॉलो करते हैं। इस बार फिर ‘द हिंदू’ की एक रिपोर्ट के चलते वी के सिंह खासे नाराज हैं। लिहाजा एक लंबा सा पत्र उन्होंने ‘द हिंदू’ की एडिटर मालिनी पार्थसारथी को लिखा है। साथ अपने वकील के जरिए ‘द हिंदू’ और उस रिपोर्ट को लिखने वाले रिपोर्टर को लीगल नोटिस भी भेज दिया है। दरअसल दो दिन पहले द हिंदू में रिपोर्टर जोसी जोसेफ की दो-तीन रिपोर्ट्स छपीं, जिनमें लिखा गया था कि वी.के.सिंह ने सेनाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने से पहले विवादित आर्मी इंटेलीजेंट यूनिट (टीएसडी) से सम्बंधित सारे रिकॉर्ड्स नष्ट करवा दिए थे। न्यूज चैनल्स ने इस रिपोर्ट को हिंदू के हवाले से चलाते हुए वी.के.सिंह की मंशा पर सवाल उठाए। बस फिर क्या था, वी.के.सिंह ने फौरन ‘द हिंदू’ की एडिटर को एक लंबा सा लैटर लिखा और कहा कि ना तो ये यूनिट बिना सरकार की इजाजत के स्थापित की गई थी और ना ही उसका कोई भी एक्शन गैरकानूनी तरीके से हुआ है। उन्होंने ‘द हिंदू’ के इस रिपोर्टर की मंशा पर सवाल उठाए, लिखा कि ये जनाब पहले टाइम्स ऑफ इंडिया में थे, ये स्टोरी वहां अप्रैल में भी छापने की कोशिश की गई थी, लेकिन टीओआई ने इसे सीरियसली नहीं लिया। वी.के.सिंह ने अपनी पुरानी शिकायतों का भी जिक्र किया। वी.के.सिंह ने लिखा है कि ये पत्रकार पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी के गांव का ही होने का दावा करता रहा है। इतना ही नहीं उनके वकील विश्वजीत सिंह ने द हिंदू और रिपोर्टर जोसी जोसेफ को लीगल नोटिस भी भेज दिया है। साथ में उन्होंने रक्षा मंत्री से भी गुजारिश की है कि इस तरह की ‘कॉन्फीडेंशियल’ खबरों को लीक करने वाले ऑफिसर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाए। वकील के मेल के मुताबिक पहले भी इस सम्बंध में विंग कमांडर राजेश खोसला ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को इसकी शिकायत की थी। ज्यादा जानकारी के लिए आप नके वकील के मेल को यहां पढ़ सकते हैं। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments