Breaking News

28 अक्टूबर को भारतीय छात्रों के सवालों के जवाब देने दिल्ली में होंगे जकरबर्ग

मीडिया            Oct 17, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट के मुताबिक 28 अक्टूबर को मार्क भारत की राजधानी दिल्ली में होंगे। मार्क के फेसबुक वाल पोस्ट के मुताबिक वह दिल्ली में आईआईटी के टाउन हॉल में भारतीय छात्रों से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें वह भारतीय छात्रों के सवालों का जवाब देते नज़र आएंगे। मार्क जुकरबर्ग ने भारत को सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा एक्टिव यूज़र्स वाले देशों में से एक बताया है। मार्क के वॉल पोस्ट में लिखा है कि ‘130 मिलियन से अधिक लोग भारत में फेसबुक का उपयोग करते हैं। हमारे सबसे अधिक एक्‍टिव और जुड़े समुदाय से मैं सीधा बात करना चाहता हूं।' साथ ही ज़करबर्ग ने ये भी लिखा है कि ‘यदि आपके पास सवाल हैं तो, कृपया कमेंट्स में पूछें। सवाल पर वोट करने के लिए इसे लाइक कर दें मैं इसका जवाब फेसबुक के जरिए तो दूंगा ही साथ ही इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आईआईटी) दिल्‍ली में भी दूंगा।' पिछले महीने अमेरिका के पालो आल्‍टो में मार्क ज़करबर्ग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए टाउनहॉल में सवाल-जवाब सेशन आयोजित किया था। 27 सितंबर को फेसबुक मुख्‍यालय में उन्‍होंने कहा था कि ‘हमारी कंपनी के लिए भारत व्‍यक्‍तिगत तौर पर काफी महत्‍व रखता है।'


इस खबर को शेयर करें


Comments