Breaking News

Egoi की कार्यकारिणी में पहली बार शामिल हुये कश्मीरी संपादक, राज चेंगप्पा बने अध्यक्ष

मीडिया            Nov 06, 2015


मल्हार मीडिया एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। गिल्ड के नए अध्यक्ष राज चेंगप्पा ने वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर इस नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस बार जम्मू-कश्मीर के संपादक फैयाज कालू को भी जगह दी गई है। दरअसल ऐसा पहली बार हुआ है जब जम्मू-कश्मीर के किसी संपादक को देश के दिग्गज संपादकों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित संगठन में जगह दी गई है। फैयाज कालू जम्मू-कश्मीर लोकप्रिय अंग्रेजी दैनिक ’ग्रेटर कश्मीर’ के मुख्य संपादक है, जिन्हें एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के एक सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस कार्यकारिणी में कुल 13 सदस्य हैं, जिनमें हरीश खरे, (समूह संपादक, ट्रिब्यून, चंडीगढ़), के.एन. तिलक कुमार (मुख्य संपादक, डेक्कन हेराल्ड, बैंगलुरु), एम.के. राजदान (मुख्य संपादक, पीटीआई),रुचिर गर्ग (संपादक, नई दुनिया, रायपुर), ए.के. भट्टाचार्य (संपादक, बिजनेस स्टैंडर्ड, दिल्ली), जाहिद अली खान (मुख्य संपादक, सिसायत, हैदराबाद), शाजी जमां (समूह संपादक, एबीपी टीवी, दिल्ली), विनोद वर्मा (संपादक, डिजिटल एंड कंवर्जेंस, अमर उजाला), सच्चिदानंद मूर्ति (स्थानीय संपादक, दिल्ली, मलयाला मनोरमा), कूमी कपूर (सलाहकार संपादक, इंडियन एक्सप्रेस, दिल्ली), जयंत घोषाल (संपादक, दिल्ली, आनंद बाजार पत्रिका), सीमा चिश्ती (सलाहकार संपादक, इंडियन एक्सप्रेस, दिल्ली) और विजय नाइक (सलाहकार संपादक, दिल्ली, सकाल) शामिल हैं। इसके अलावा गिल्ड के दस पूर्व अध्यक्षों को मानद सदस्य के रूप में शामिल रखा गया है, जबकि चार वरिष्ठ संपादकों कुलदीप नैयर, मृणाल पांडे, फैयाज कालू और पैट्रिशिया मुखिम को विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल किया गया है। गिल्ड के महासचिव प्रकाश दुबे के अनुसार कार्यकारिणी की पहली बैठक 14 नवंबर को रखी गई है।


इस खबर को शेयर करें


Comments