मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश में हाल ही में सुर्खियों में रहने वाले प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कार हादसे का शिकार हो गई है।
हादसे में प्रदीप मिश्रा और अन्य कार सवारों के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक पंडित मिश्रा के साथ यह हादसा हरिद्वार में हुआ।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर भगवान से उनकी कुशलता की कामना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा उत्तराखंड के हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा कह रहे हैं। आज दोपहर को उस जगह के लिए जा रहे थे जहां पर कथा चल रही है।
दोपहर करीब एक बजे उनकी कार हादसे का शिकार हो गई और दो बार पलटी खा गई।
जी न्यूज के मुताबिक पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद को सुरक्षित और ठीक से होने की जानकारी भी दी है। इसके बाद से उनके भक्तों और समर्थकों ने राहत की सांस ली।
पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ हुए हादसे की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी कुशलता की कामना की है।
उन्होंने ट्वीट किया कि शिव भक्त एवं प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के वाहन की दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई है।
ईश्वर की कृपा से वह सकुशल हैं, प्रभु उन्हें दीर्घ आयु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यही प्रार्थना करता हूं।
बता दें कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा पिछले दिनों मध्य प्रदेश में काफी चर्चित रहे हैं। इसी साल जनवरी में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बच्चों को बिना पढ़ाई पास करने के टिप्स दे रहे हैं।
वहीं शिवरात्रि के दौरान 11 लाख रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम को बाद में रद करने पर काफी राजनीति हुई थी।
पंडित मिश्रा का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो किसी दबाव के तहत कार्यक्रम रोकने की बात कह रहे थे। बाद में इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री और कैलाश विजयवर्गीय तक शामिल हुए थे।
Comments