Breaking News

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से 2 की मौत

राष्ट्रीय            Jul 14, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत हो गई है। एक सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक मरीज का इलाज जॉली ग्रांट में हिमालयन अस्पताल में चल रहा था, जबकि दूसरे का उपचार देहरादून के मैक्स अस्पताल में हो रहा था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) तारा पंत ने बताया कि दो मृतकों से एक 47 वर्षीय पुरुष और एक अन्य 45 वर्षीया महिला है।

एच1 एन1 वायरस से संक्रमित एक अन्य मरीज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले में मार्च के बाद से फ्लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने निजी व सरकारी अस्पतालों, चिकित्सा सुविधा केंद्रों तथा नर्सिग होम आदि को सतर्क रहने के लिए कहा है।

स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments