मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू एवं कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में गुरुवार को बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई मकान तथा दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस ने अब तक ढहे हुए मकानों के मलबे में से तीन शव बरामद किए हैं। दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।
पुलिस ने बताया कि ठठरी शहर में मध्यरात्रि के बाद बादल फटने के कारण इलाके में बाढ़ आ गई।
बादल फटने के कारण करीब आधा दर्जन घर और चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
Comments