Breaking News

सीरिया में 48 घंटे का युद्धविराम का ऐलान

राष्ट्रीय            Jun 18, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सीरिया की सेना ने राष्ट्रीय सुलह के प्रयासों का समर्थन करते हुए डारा में एकपक्षीय संघर्षविराम का ऐलान किया है। यह संघर्षविराम शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। 

रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई सेना ने राष्ट्रीय सुलह के प्रयासों के प्रति समर्थन जताते हुए अस्थाई संघर्षविराम का फैसला किया।

डारा, वह स्थान है जहां सीरिया की अवाम ने 2011 में राष्ट्रति बशर अल-असद के खिलाफ के खिलाफ विरोध का बिगुल बजाया था।

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने सातवें दौर की जेनेवा वार्ता नौ जुलाई को होने का ऐलान किया।



इस खबर को शेयर करें


Comments