Breaking News

लैंगिक आधार पर सभी की समान भागीदारी से ही बनेगा बेहतर समाज

भोपाल            Sep 12, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

राजधानी भोपाल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरोदा में शुक्रवार को आयोजित उमंग दिवस कार्यक्रम में सरोकार की संस्थापक, सचिव कुमुद सिंह ने समता और समानता आधारित समाज की रचना के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को बहुत ही रोचक अंदाज और गतिविधियों के जरिए जेंडर संवेदनशीलता का पाठ पढ़ाया।

इस मौके पर उन्होंने  जेंडर समानता का महत्व बताया और  प्रेरित किया ताकि बच्चे भविष्य़ में जाकर एक बेहतर मनुष्य के रूप में  एक ऐसे समाज का निर्माण करें,  जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों की ही समान भागीदारी  हो।

विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और अतिथियों की मौजूदगी में बहुत ही हर्षउल्लास के साथ मनाए गए उमंग दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुश्री योग्यता ने भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया।

कार्यक्रम में रोशन सिंह, राजू नायक ,प्रियांशु कुमार, अनुज जाटव, इसराना, नैना मिरओठा, नेहा खान, शिवानी गुर्जर, आस्था परते, मधु वंशकार आदि छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर और मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

उमंग कॉर्नर और ड्रीम कैचर के माध्यम से बच्चों ने अपने विचारों को व्यक्त किया। इस अवसर पर उमंग हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर सलमा खान और सत्येंद्र पटेरिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन  विद्यालय के उप प्राचार्य हृदयेशदुबे ने व्यक्त किया।


Tags:

malhaar-media social-worker-kumud-singh team-sarokar

इस खबर को शेयर करें


Comments