Breaking News

आईएस की अफगान इकाई का प्रमुख अबु सईद मारा गया

राष्ट्रीय            Jul 15, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अमेरिकी सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की अफगान इकाई का प्रमुख अबु सईद मारा गया है। 

पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने 11 जुलाई को कुनार प्रांत में आईएस मुख्यालयों पर हवाई हमले किए जिसमें आईएस के अन्य सदस्य भी मारे गए। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, हवाई हमला "आतंकवादी समूह की अफगानिस्तान में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना को विफल करने के उद्देश्य से किया गया था।"

सैयद अफगानिस्तान में तीसरा आईएस प्रमुख था, जिसे अफगानिस्तान और अमेरिकी सुरक्षा बलों ने पिछले 12 महीनों में मार गिराया।



इस खबर को शेयर करें


Comments