मल्हार मीडिया ब्यूरो।
तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से समर्थन वापस लेने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी के बीच अकाली दल ने शुक्रवार को मोदी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा पर पूरा विश्वास है।
पार्टी नेता व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अकाली दल भाजपा के पुराने सहयोगियों में से एक है। हम साथ थे और साथ हैं। हमने अतीत में कई तूफानों का सामना किया है और हम इस तूफान का भी सामना कर लेंगे। "
वह तेदेपा के राजग से अलग होने और केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं।
Comments