Breaking News

बैठक द आर्ट हाउस में हुआ अपरान्ह की संगीत सभा का आयोजन

वीथिका            Jan 10, 2026


मल्हार मीडिया भोपाल।

राजधानी भोपाल में आज शनिवार 10 जनवरी 2026 को बैठक द आर्ट हाउस में अपरान्ह की संगीत सभा का आयोजन किया गया.

आज की इस  सभा का आकर्षण बोसटन (usa ) से आये कलाकार फिल स्कर्फ का अल्टो सेक्साफ़ोन  पर भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति रही. इस प्रस्तुति में फिल को संगत भोपाल के ही युवा कलाकार अमीर Iron ने अपने सरोद और अभिजीत गढ़ेकर  ने तबले पर कर पूरी प्रस्तुति को नये आयाम दे दिए.

फिल एवं आमिर ने राग चारुकेशी का चयन करते हुए बड़े ही मोहक ढंग में पारम्परिक रूप से अलाप जोड़ एवं झाला के साथ राग चारुकेशी के मोहक स्वरों को खोलते हुए सुन कारों का मन मोह लिया.

बाद में मध्य गति एवं द्रुत गति की  गत में अभिजीत ने तबला पर 7 मात्रा की रूपक ताल से  पूरा वातावरण संगीतमय कर दिया.

कार्यक्रम का संचालन फ्लैमेंन्को गिटार वादक एवं आर्ट हाउस के फाउंडर संजीव श्री द्वारा किया गया. इस आयोजन में युवा के साथ अनुभवी श्रोताओं, संगीत प्रेमी उपस्थित रहे ओर शीत काल की दोपहर में संगीत सभा का पूरा आनंद उठाया. प्रोग्राम के अंत में ध्रुपा गायिका एवं बैठक की फाउंडर सुरेखा कांबले ने सभी रसिकजनों का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें संगीतकारों से बातचीत करने का अवसर प्राप्त कराया.

उल्लेखनीय है की सेक्सफ़ोन जैसे कठिन वादय में राग वादन बहुत ही गिने चुने कलाकार ही कर रहे हैँ  जिसमे से फिल स्कर्फ का संगीत वादन उल्लेखनीय है. आपने भारत एवं विश्व में कई स्थानों पर अलग अलग वाद्य कारो से संगत एवं सोलो प्रस्तुति दे चुके हैँ.

 


Tags:

malhaar-media the-art-house apranha-music

इस खबर को शेयर करें


Comments