Breaking News

अमरनाथ यात्रा बस हमले में मृतकों की संख्या 8 हुई

राष्ट्रीय            Jul 16, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अमरनाथ यात्रियों के बस पर 10 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या रविवार को आठ हो गई। हमले में घायल एक श्रद्धालु ने रविवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब इस हमले में घायलों की संख्या 18 रह गई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ललिता बेन को श्रीनगर के सौरा में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एसकेआईएमएस) भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली।

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनंतनाग जिले में गुजरात से आई तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया था।

बस के साथ कोई सुरक्षा काफिला नहीं था और न ही इसका पंजीकरण श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के साथ था, जो इस सालाना तीर्थयात्रा का संचालन करती है।

पुलिस ने इस हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार बताया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments