मल्हार मीडिया ब्यूरो।
गोवा में अमोनिया गैस का टैंकर पलट जाने से गैस के रिसाव के मद्देनजर आपदा मोचन बल की टीमों ने लोगों को उनके घरों से सुरिक्षत बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास चिकालिम गांव में शुक्रवार तड़के 3.30 बजे हुई।
सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई ताकि इश स्थिति को काबू में किया जा सके।
सांस लेने में दिक्कत के चलते दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने क्षेत्र का घेराव कर लिया है और रिसाव को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।"
Comments