Breaking News

केंद्र को कोल इंडिया से मिलेगा 8044 करोड़ रुपये लाभांश

राष्ट्रीय            Mar 11, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

महारत्न कंपनी कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 16.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम भुगतान मंजूर किया है। इससे केंद्र सरकार को लगभग 8,044 करोड़ रुपये का लाभांश मिलने की संभावना है। इस मद में कोल इंडिया को कुल 10,242 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अपने नियामक पत्र में लिखा कि सीआईएल के निदेशक मंडल ने शनिवार को बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 16.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश मंजूर किया है। यह लाभांश सीआईएल की ऑडिट समिति ने 10 रुपये के अंकित मूल्य पर मंजूर किया था।

कंपनी की 78.55 फीसदी शेयर केंद्र सरकार के पास और शेष शेयर जनता के पास है।

लाभांश के अतिरिक्त केंद्र सरकार को बतौर कर लगभग 2,085 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।



इस खबर को शेयर करें


Comments