Breaking News

विनिवेश से 72,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है केंद्र सरकार

राष्ट्रीय            Dec 02, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्र सरकार इस साल विनिवेश से 72,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। नवंबर के आखिर तक सरकार ने करीब 52,500 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर ली है। रणनीतिक विनिवेश से धन जुटाने के लिए सरकार पहले ही आठ एक्प्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (ईओआई) जारी कर चुकी है और अगले चार से छह सप्ताह में सरकार कुछ और की पेशकश कर सकती है।

निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन सचिव नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (सीपीएसई) के रणनीतिक विनिवेश के लिए आठ ईओआई जारी किए हैं और अगले चार से छह सप्ताह में कुछ और लेकर आ सकती है।

उन्होंने कहा कि विनिवेश से कुल 72,500 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य में 52,500 करोड़ रुपये नवंबर के अंत तक आ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की 13 कंपनियों को स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध करने की मंजूरी मिली है और चार कंपनियां पहले ही सूचीबद्ध कर ली गई हैं।

एयर इंडिया को बेचने के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार ने रणनीतिक विनिवेश को नीतिगत मंजूरी प्रदान की है और सतर्कतापूर्वक मसले को प्रक्रिया में लाया जा रहा है। उचित प्रयास जारी है।



इस खबर को शेयर करें


Comments