Breaking News

छत्तीसगढ़ निवेश के लिए महत्वपूर्ण जगह - जेटली

राष्ट्रीय            Jul 09, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि निवेश के लिए छत्तीसगढ़ बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है।

रायपुर पहुंचे जेटली ने जीएसटी पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ निवेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है, क्योंकि यह देश के मध्य में है और यहां से यातायात के माध्यम से देश के किसी भी हिस्से तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।"

इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने जेटली का स्वागत करते हुए कहा, "जीएसटी हमारे देश के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। इसका पूरा श्रेय अरुण जेटली को जाता है, क्योंकि इसे लागू कराना आसान नहीं था।"

इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी से जुड़ी कई भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की।

इस कार्यशाला में प्रदेश भर के सीए और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और एनडीए के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राजग के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद भी उनके साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रामनाथ कोविंद ने प्रदेश के भाजपा सांसदों और विधायकों से मुलाकात की और अपने लिए समर्थन मांगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments