Breaking News

तमिलनाडु में जंगल की आग में फंसे ट्रैकर्स को बचाने के प्रयास जारी

राष्ट्रीय            Mar 12, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

तमिलनाडु के थेनी जिले में कुरंगनी पहाड़ियों के जंगल में लगी आग में फंसे ट्रैकर्स को बचाकर उन्हें मैदानी इलाकों में पहुंचाने का प्रयास जारी है।

सोमवार को जिला कलेक्टर पल्लवी बलदेव ने बताया कि राहत कार्य जारी है और बचाव दल के सदस्यों द्वारा ट्रैकर्स को बचाने के प्रयास चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन को मदुराई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की कमांडो टीम खोज और बचाव कार्य में शामिल है।

आईएएफ कमांडो टीम रविवार देर रात कोयंबटूर के पास स्थित सुलुर हवाईअड्डे से उड़ान भरकर पहाड़ियों पर पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार रात तेनी जिला स्थित कुरंगनी की पहाड़ियों पर 25 महिलाओं, तीन बच्चों और आठ पुरुषों का समूह ट्रैकिंग के लिए पहुंचा था। वे रविवार को वापस आने वाले थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments