मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया जिसके बाद सोमवार को सरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सेना के एक गश्ती दल पर हुए हमले में दो सैनिक घायल हो गए जिसके बाद आतंकवादी कुलगाम जिले के बोनिगाम गांव में एक इमारत में घुस गए। सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है।
पुलिस ने कहा, "इमारत के अंदर दो से तीन आतंकवादी हो सकते हैं।"
Comments