Breaking News

कई देशों ने अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की निंदा की

राष्ट्रीय            Jul 12, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमले की रूस, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन सहित कई देशों ने निंदा की है। इन देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित की है। इस आतंकवादी हमले में सात तीर्थयात्री मारे गए हैं।

रूसी दूतावास ने एक बयान में सोमवार की रात हुए आतंकवादी हमले को मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध बताया और कहा कि यह दिखाता है कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी किसी धर्म के प्रति आदर नहीं रखते, वे अपने बुरे मंसूबों के लिए बर्बर कृत्य करने के लिए तैयार हैं।

बयान में कहा गया, "मुश्किल की घड़ी में रूस, भारत के लोगों के साथ खड़ा है।"

ब्रिटेन के कार्यवाहक उच्चायुक्त एलेंक्जेंडर इवांस ने हमले की निंदा की और कहा कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है।

अपने संदेश में जर्मन राजदूत मार्टिन नेय ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और कहा, "जर्मनी आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ दृढ़ता से खड़ा है।"

स्पेन ने भी हमले की निंदा की है। स्पेन के प्रधानमंत्री मारिनाओ रजॉय ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में स्पेन का भरोसा कर सकता है।

फ्रांस के दूतावास ने अपने संदेश में कहा, "फ्रांस आतंकवाद से मुकाबले में भारत के लोगों व अधिकारियों के साथ अपनी एकजुटता का भरोसा देता है।"

इसमें कहा गया कि 3 जून को पेरिस में बैठक के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रणनीतिक साझेदारी में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अपनी प्राथमिकता घोषित किया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments