Breaking News

मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबू जगजीवन राम को याद किया

राष्ट्रीय            Jul 06, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती और बाबू जगजीवन राम की श्रद्धांजलि पर उनको याद करते हुए कहा कि देश में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें वंचितों के मसीहा के तौर पर देखा जाता था।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। हम गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।"

बाबूजी के नाम से लोकप्रिय बाबू जगजीवन राम कांग्रेस नेता थे और वह देश की पहली कैबिनेट में श्रम मंत्री थे। वह बाद में 1977 में उपप्रधानमंत्री भी बने। 1986 में निधन हो गया था।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी वर्षगांठ पर याद कर रहा हूँ। देश में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।"

देश के पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष थे, जिसे बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नाम से जाना गया।



इस खबर को शेयर करें


Comments