Breaking News

मवेशियों के व्यापार पर प्रतिबंध के आदेश में कोई परिवर्तन नहीं

राष्ट्रीय            Dec 02, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सरकार ने पशुवध के लिए मवेशियों के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के 26 मई के अपने आदेश में कोई परिवर्तन नहीं किया है। ऐसा कहा जा रहा था कि सरकार इसे वापस लेने पर विचार कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जलजीवों के लिए स्वास्थ्यकर दशाएं सुनिश्चित कराने के मद्देनजर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने शनिवार को मछली बाजार और मछलीशाला (अक्वेरियम) नियमन से संबंधित इस साल मई में बनाए गए नियमों को वापस ले लिया।

इन नियमों के अधीन देश में कहीं भी अक्वेरियम के लिए मछली बेचने वाली सभी दुकानों को पंजीकृत करवाना पड़ता था और मछली को स्वस्थ रखने के लिए कुछ मानकों का अनुपालन करना होता था।

इस संबंध में विरोधपत्र मिलने के बाद सरकार ने मई के इससे जुड़े आदेश को वापस लेने के लिए नियमों में संशोधन किया है।

इससे पहले गलती से यह खबर दी गई थी कि वध करने के लिए मवेशियों की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है।

शनिवार को जारी आदेश में इस विवादित आदेश में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मवेशियों की बिक्री से संबंधित आदेश की प्रस्तावित वापसी की प्रक्रिया में अभी कुछ समय लगेगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments