मल्हार मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली।
ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ दि ब्लाइंड’ 31 जुलाई, 2017 को प्रातः 9 बजे सैक्टर-5, रोहिणी, दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय के ब्रेल भवन में सत्र 2017-18 के लिए दृष्टिबाधित प्रत्याशियों हेतु एकवर्षीय ‘हिन्दी ब्रेल आशुलिपि’ तथा ‘एड्वांस कम्प्यूटर प्रशिक्षण’ पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। हिन्दी ब्रेल आशुलिपि के लिए प्रत्याशी को 12वीं कक्षा पास होने के साथ-साथ हिन्दी ब्रेल का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है। वही एड्वांस कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए प्रत्याशी को स्नातक के साथ-साथ बेसिक कम्प्यूटर व अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
उपरोक्त दोनों पाठ्यक्रमों की कक्षाएं पहली अगस्त से ही शुरू हो जाएंगी तथा दोनों ही पाठ्यक्रम नि:शुल्क हैं। पाठ्यक्रम के लिए चुने गये प्रत्याशी को पहली अगस्त से ही रहने तथा खाने-पीने की सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध होगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्याशी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि इस संगठन से इन पाठ्यक्रमों में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करके अब तक पाँच सौ से अधिक दृष्टिबाधित भाई-बहन केन्द्र व राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों, बैंकों, विद्यालयों, कार्पोरेट संगठनों आदि में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9810684208 पर सम्पर्क करें अथवा संगठन की वेबसाइट www.aicb.org.in पर सम्पर्क साधें।
Comments