मल्हार मीडिया ब्यूरो।
पाकिस्तान ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास कथित रूप से संघर्षविराम का उल्लंघन करने को लेकर भारतीय उपउच्चायुक्त जे.पी. सिंह को तलब किया। पाकिस्तान का अरोप है कि संघर्षविराम उल्लंघन से कथित रूप से एक पाकिस्तानी महिला की मौत हो गई। महानिदेशक(एसए और एसएएआरसी) मोहम्मद फैसल ने भारतीय राजनयिक को तलब किया और 14 नवंबर को नियंत्रण रेखा के समीप चिरीकोट सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन पर कड़ी आपत्ति जताई।
पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, "नागरिकों को बिना उकसावे के निशाना बनाना निश्चित ही निंदनीय है और मानव प्रतिष्ठा, अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार व मानवीय कानून के विरुद्ध है। भारत द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा के लिए खतरा है और इससे रणनीतिक समस्या पैदा हो सकती है।"
अधिकारिक बयान के अनुसार, महानिदेशक ने भारत से 2003 में हुए संघर्षविराम समझौते का आदर करने का आग्रह किया और संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं को रोकने के लिए कहा।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, "वर्ष 2017 में, भारतीय सेना ने 1300 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिससे 50 नागरिकों की मौत हुई।"
Comments