Breaking News

राजनाथ की हिंसाग्रस्त दार्जिलिंग में शांति की अपील

राष्ट्रीय            Jun 18, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तनावग्रस्त दार्जिलिंग में शांति की अपील की। राजनाथ ने इससे पहले दार्जिलिंग की स्थिति पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। यहां आठ जून से ही हिंसा व्याप्त है। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी संबंधित पक्षों को अनुकूल माहौल में बातचीत के जरिए अपने मतभेदों को सुलझाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी से बात की है। उन्होंने मुझे दार्जिलिंग की स्थिति से वाकिफ कराया।"

उन्होंने कहा, "मैं दार्जिलिंग और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों से शांत रहने की अपील करता हूँ। किसी को हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकती। हर मुद्दे को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है।"

उन्होंने कहा, "सभी संबंधित पक्षों और हितधारकों को आपसी मतभेदों और गलतफहमियों को सुलझाना चाहिए।"

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने पुलिस की गोलीबारी में पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया।

सुरक्षाबलों और आंदोलनकारियों के बीच शनिवार को हुई हिंसक झड़प के बाद जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग ने तीनों कार्यकर्ताओं को 'गोरखालैंड आंदोलन के शहीद' करार देते हुए गोरखा लोगों से इसका मुंहतोड़ जवाब देने को कहा।



इस खबर को शेयर करें


Comments