Breaking News

कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला किया

राष्ट्रीय            Jun 18, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में रविवार को आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना बिजबेहरा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुई। पुलिस सूत्र के मुताबिक, "इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

कश्मीर घाटी में लगातार तीसरे दिन यह आतंकी वारदात का मामला सामने आया है। आतंकियों ने लगातार तीसरे दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों द्वारा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित बिजबेहड़ा में सेना के एक काफिले पर रविवार को गोलीबारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी वारदात में अब तक किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद से इस पूरे इलाके को घेर कर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज रात आतंकवादियों ने एक नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के अरूबाग में रात करीब साढ़े दस बजे अयाज अहमद मलिक को आतंकवादियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। मलिक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह नहीं पता कि आतंकियों ने नागरिक को निशाना क्यों बनाया .

आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ स्थल पर दो नागरिकों के मारे जाने के एक दिन बाद कश्मीर में प्रशासन ने लोगों से आतंकवाद रोधी अभियानों से दूर रहने की अपील की। कश्मीर के संभागीय आयुक्त बसीर अहमद खान ने कहा कि लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए आतंकवाद रोधी अभियान स्थलों से दूर रहने की अपील की जाती है। खान ने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर जमा होना खतरनाक है क्योंकि कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि गोली किधर जाएगी और गोलियों का निशाना बनने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा, लोगों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर ऐसी जगहों से दूर रहना चाहिए। मूल्यवान जान की क्षति सरकार और परिवार दोनों के लिए दुखद है।



इस खबर को शेयर करें


Comments