Breaking News

अविश्वास प्रस्ताव लाया नहीं जा सका, लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित

राष्ट्रीय            Mar 20, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

लोकसभा में मंगलवार को भी अविश्वास प्रस्ताव लाया नहीं जा सका। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इराक में 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि को लेकर निचले सदन में बयान नहीं दे पाईं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विपक्ष पर नागरिकों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए संसद में जारी गतिरोध को खेदजनक बताया।

लोकसभा में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से ही गतिरोध बना हुआ है। बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च को शुरू हुआ था।

सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू होने के बाद सदन में कामकाज शुरू हुआ। हंगामे के बीच तेलांगना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और अन्नाद्रमुक ने नारेबाजी की और लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास तख्तियां लहराई।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे ही अपना बयान देने के लिए उठीं, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, एआईएमआईएम और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्यों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

सुषमा ने कहा कि इराकी अधिकारी एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे, लेकिन वह चाहती थी कि देश को अपने मंत्री के जरिए इस घटना का पता चले।

उन्होंने कहा, "मैं हंगामे के बीच नहीं बोल सकती। यदि सदन में कुछ समय के लिए शांति रहेगी तो मैं लोकसभा में अपना बयान दे सकती हूं।"

इसके पहले वह इस मुद्दे पर राज्यसभा में बयान दे चुकी हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments