मल्हार मीडिया ब्यूरो।
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत मंगलवार को सुरक्षा जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल रावत बादामी बाग छावनी इलाके जाएंगे और सेना के कमांडरों के साथ सुरक्षा पर चर्चा करेंगे। वह पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ भी सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर विचार-विमर्श कर सकते हैं।
सोमवार देर शाम जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकवादी हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। एहतियातन जम्मू-कश्मीर में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है एवं साथ ही इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गर्इ है।
Comments