Breaking News

जम्मू एवं कश्मीर में हो सकता है जीएसटी लागू

राष्ट्रीय            Jul 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

श्रीनगर। 'एक राष्ट्र, एक कर' का हिस्सा बनने को लेकर लगाई जा रही अटकलें काे पूर्ण विराम देते हुए जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार मध्य रात्रि से जीएसटी लागू हो सकता है। संशोधन 101 से संबंधित राष्ट्रपति का आदेश राज्य को शुक्रवार सुबह प्राप्त हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया है कि राष्ट्रपति का आदेश जम्मू एवं कश्मीर में संविधान के तहत इसकी विशेष राज्य की स्थिति बनाए रखने और विधायी शक्तियां बनाए रखने के लिए सुरक्षात्मक उपाय करेगा।

राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्राबु के अनुसार यह एक विशेष जीएसटी होगा, लेकिन अलग जीएसटी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो स्वायत्ता है, यह उसकी रक्षा करेगा और इसे ज्यादा मजबूत करेगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments