Breaking News

लालू के घर सीबीआई छापा, राजद ने बताया काला दिन

राष्ट्रीय            Jul 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पटना। सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री एवं राजद नेता लालू प्रसाद यादव और तीन अन्य लोगों के ख़िलाफ़ 420 के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि लालू यादव और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गर्इ है।  

ये छापेमारी 2006 के एक मामले को लेकर है, तब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। सूत्रो के अनुसार उस वक्त रेलवे के रांची और पुरी स्थित दो होटलों का टेंडर एक निजी कंपनी को दे दिया गया था। ये भी आरोप है कि निजी कंपनी ने लालू प्रसाद के संरक्षण में चलने वाले एक फर्म को दो एकड़ ज़मीन दी थी। इस मामले में लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के अलावा आईआरसीटीसी के पूर्व महाप्रबंधक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई ने कहा कि प्राथमिक जानकारी में टेंडर अलॉट करने की प्रक्रिया में गड़बड़ियां पाई गई हैं इसके बाद शुक्रवार को सीबीआई की टीम पटना, रांची, गुड़गांव और पुरी के 12 ठिकानों पर मामले की जांच कर रही है।  सीबीआई की एफआईआर में लालू के बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है।

सुबह 7.30 बजे शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई अलग-अलग स्थानों पर अब तक जारी है। सीबीआई की छापेमारी मामले को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है। पुलिस ने किसी भी तरह के उपद्रव को तत्काल नियंत्रित करने का आदेश दिया है।

इस बीच राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के लिए यह काला दिन है, हम कोर्ट में जनता के बीच जाकर दोनों तरीके से लड़ेंगे। राजद विधायक शक्ति यादव ने केन्द्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू परिवार को फंसाने की साजिश रची जा रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। लालू प्रसाद पर जो भी आरोप लगे हैं वो राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि 2006 के इस मामले में रेलमंत्री की कोई भूमिका नहीं थी, लालू प्रसाद की लाख मुश्किलें बढ़ेगी लेकिन हमलोग डटकर मुकाबला करेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments