मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है, सरकार ने यह कदम सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है। जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गर्इ है। अनंतनाग जिले में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें छह महिलाओं सहित सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए। श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के खानबल क्षेत्र में हुए हमले में जान गंवाने वाले सभी तीर्थयात्री गुजरात के थे।
सूत्रो के अनुसार एहतियात के तौर पर जम्मू जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान आज मंगलवार बंद कर दिये गये है। सभी घायलों की हालत स्थिर है एवं जिले में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने निर्दोष तीर्थयात्रियों पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को जम्मू बंद का आह्वान किया है।
नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र राणा ने हमले की निंदा करते हुवे कहा है कि इससे अदिक दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। यह आतंकवादी हमला उन लोगों द्वारा किया गया है, जो किसी धर्म या मानवता में विश्वास नहीं करते। इस हमले का उद्देश्य सांप्रदायिक भावना को भड़काना है। हम इस हमले से आहत हैं और दोषियों को सजा देने का मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए कि बिना सुरक्षा वाली बस को राजमार्ग पर जाने की इजाजत क्यों दी गई?
Comments