Breaking News

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की बात पर राजनाथ ने बताया फालतू बात

राजनीति            Mar 15, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
देश के गृहमंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की अफवाहों को खारिज किया है। बुधवार को संसद परिसर में उन्होंने एक पत्रकार के सवाल पर कि, ‘मीडिया में आपके सीएम बनने की जोरों से चर्चा है,’ उन्होंने कहा कि, ‘ये सब फालतू बात है, सब अनावश्यक है।’ लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के सीएम पद के लिए प्रबल दावेदार के रुप में देखे जा रहे थे, लेकिन अब मिले संकेतों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने इस पद के लिए ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है। यूपी के सीएम पद के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर से पार्टी सांसद योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के नामों पर कयास लगाया जा रहा है। लेकिन पार्टी नेतृत्व से अबतक कोई संकेत सामने नहीं मिला है। इस बीच चर्चा ये भी है कि पार्टी पूरी तरह से नये चेहरे को भी यूपी के सीएम पद की जिम्मेदारी दे सकती है।


राजनाथ सिंह साल 2002 में यूपी में बतौर बीजेपी के मुख्यमंत्री काम कर चुके हैं। 65 साल के राजनाथ सिंह यूपी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते हैं। इस बीच खबर ये भी है कि यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की है। हालांकि फूलपुर से बीजेपी सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए उन्होंने ये मुलाक़ात की थी। गुरुवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने वाली है, इस बैठक में ही यूपी के सीएम पद के नाम का ऐलान किया जाएगा। गुरुवार को ही उत्तराखंड के सीएम पद के नाम का ऐलान होगा।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में बंपर जीत हासिल की है। बीजेपी ने अकेले ही यूपी में 312 सीटें जीती हैं जबकि सहयोगियों के साथ मिलाकर ये संख्या 325 हो जाती है। विधानसभा चुनाव में मिले व्यापक जन समर्थन के बाद पार्टी किसी कद्दावर नेता को ही यूपी की कुर्सी सौंपना चाह रही है।



इस खबर को शेयर करें


Comments