मल्हार मीडिया ब्यूरो।
वाराणसी के संस्कृति महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी पर हो रहे चौतरफा हमलों पर विपक्ष को कड़ा जवाब दिया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर एक-एक करके जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 1971-72 से वित्त विभाग की कोर टीम में रहे हैं। उनका कहना है कि देश की 50 फीसदी जनता गरीब है तो नोटबंदी को कैसे लागू किया जा सकता है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 50 फीसदी गरीबी की विरासत मैं किसकी झेल रहा हूं? आप अपना रिपोर्ट कार्ड तो नहीं दे रहे।
चिदंबरम ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर कहा था कि जब आज कई गांवों में बिजली नहीं है तो वहां कैशलैस भारत कैसे हो सकता है। इस पीएम मोदी ने कहा कि मैंने क्या बिजली के खंभे उखाड़ दिए या फिर बिजली की तार काट दी? 2014 में ये कहते थे कि हमने इतना विकास किया कि मोदी की तो वाराणसी में जमानत भी जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वह गांव में बिजली न होने की दुहाई दे रहे हैं ये मेरी कमी है या उनकी सरकार की।
पीएम मोदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वह कांग्रेस के एक युवा नेता हैं जो भाषण सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने बोलने सीखा है मुझे बहुत खुशी हुई है।
राहुल के भूकंप वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा हुआ युवा नेता ने बोलना शुरू कर दिया नहीं तो भूकंप आ जाता और देश को इतना बड़ा दर्द झेलना पड़ता कि दस सालों तक उबर ही नहीं पाता। उनके बोलने से ये भी पता चल गया कि भूकंप कैसा होता है।
पीएम मोदी ने कहा कि राहुल बोले कि देश में 60 फीसदी लोग अनपढ़ है तो यह मेरा रिपोर्ट कार्ड है या पुरानी सरकार का। उन्होंने कहा कि 2009 में पता ही नहीं चला था कि इस पैकेट में क्या है।
Comments