Breaking News

मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमला, रतलाम में गाड़ी पर पथराव

राजनीति            Aug 31, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रतलाम दौरे पर थे। इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा है। धाकड़ समाज के लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए हैं। साथ ही गाड़ी पर पथराव हुआ है। इसमें शीशा फूट गया है।

हालांकि जीतू पटवारी को कोई चोट नहीं लगी है। उन्होंने रतलाम में वोट चोरी को लेकर रोड शो किया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया भी रहे हैं।

दरअसल, मंदसौर वाली घटना को लेकर जीतू पटवारी ने धाकड़ समाज पर कोई टिप्पणी की थी। इसी बात को लेकर रतलाम में धाकड़ समाज के लोगों में नाराजगी थी। धाकड़ समाज के दर्जनों लोगों ने सड़क पर खड़े होकर काले झंडे दिखाए हैं। साथ ही जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की है। भीड़ से ही किसी ने पथराव किया है। हालांकि ड्राइवर ने तेजी के साथ वहां से गाड़ी निकाल ली। इसके बावजूद शीशा टूट गया है।

वहीं, आगे चलकर जीतू पटवारी ने अपनी गाड़ी रोकी और धाकड़ समाज के लोगों से मुलाकात की। साथ ही बताया जा रहा है कि उन्होंने धाकड़ समाज से माफी मांगी है। जीतू पटवारी ने समाज के लोगों से कहा कि हमने केवल बीजेपी नेता के लिए कहा था। हमने धाकड़ समाज के लिए बात नहीं कही है। धाकड़ समाज से हमारी रिश्तेदारी है। आपके लिए मैं ऐसा नहीं कह सकता हूं। अगर मेरे बयान से दुख पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।

गौरतलब है कि जीतू पटवारी रतलाम जिले के सैलाना में आयोजित वोट अधिकारी यात्रा में शामिल होने गए थे। इसी दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा है। हालांकि पुलिस पथराव की बात को खारिज कर रही है।

 


Tags:

malhaar-media mp-pcc-chief attack-on-jitu-patwari in-ratlam

इस खबर को शेयर करें


Comments