Breaking News

उप्र विधानसभा में भाषा की सेटिंग पर बवाल, योगी बोले सभी बोलियों को सम्मान मिले

राजनीति            Feb 18, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जो हिंदी में अपनी बात को धारा प्रवाह नहीं बोल सकता उसे भोजपुरी में अवधी में ब्रज में या बुंदेलखंडी में अपनी बात को रखने का अधिकार मिलना चाहिए। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 18 फरवरी को समाजवादी पार्टी के सदस्यों को जमकर सुनाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये कौन सी बात हो गयी कि भोजपुरी में न बोले और उर्दू में बोले। आप उर्दू की वकालत कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह विचित्र बात है।

आप समाजवादियों का चरित्र ही इतना दोहरा हो चुका है कि अपने बच्चों को भेजेंगे अंग्रेजी स्कूल में और दूसरे के बच्चों को कहेंगे कि वो गांव के ऐसे स्कूल में पढ़ें जहां संसाधन नहीं हैं।

योगी आदित्यानाथ ने कहा कि बच्चों को उर्दू पढ़ाकर मौलवी बनाएंगे? सीएम योगी फ्लोर लैंग्वेज के मुद्दे पर अपनी बात रख रहे थे। सपा नेता माता प्रसाद पांडे की तरफ से उर्दू को लेकर की गयी मांग पर मुख्यमंत्री जवाब दे रहे थे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोगों ने कल भी भोजपुरी, अवधी का विरोध किया था। सीएम योगी ने कहा कि अध्यक्ष जी इन तमाम बोलियों को सम्मान मिलनी चाहिए। इसके संरक्षण के लिए ही हमारी सरकार भोजपुरी अकादमी का गठन कर रही है, अवधी अकादमी का गठन कर रही है।

विधानसभा में भाषा को लेकर क्यों उठा विवाद?

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों की मेज पर लगे सिस्टम में भाषा की सेटिंग पर बवाल की शुरुआत हुई। विधासभा अध्यक्ष ने बताया कि सभी भाषाओं में भाषण सुनने का विकल्प होगा। उन्होंने बताया कि फ्लोर लैंग्वेज का मतलब है कि जो सदस्य जिस भाषा में बोलेंगे, वह वैसी ही सुनाई देगी। यह विकल्प 0 चैनल पर रहेगा। अगर 2 नंबर वाली भोजपुरी में कोई बोलता है तो वह 0 पर आएगी. और हिंदी दो पर आ जाएगी. यानी फ्लोर लैंग्वेज तब भोजपुरी हो जाएगी। इस तरह से सदस्यों के भाषा-बोली के हिसाब से फ्लोर लैंग्वेज बदलती रहेगी।

सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यह बड़ी विडंबना है कि भोजपुरी और बुंदेलखंडी का प्रयोग सही है, लेकिन विधानसभा में अंग्रेजी को प्रयोग सही नहीं है। बड़ी मुश्किल से अंग्रेजी को हटाया गया था. आप हिंदी को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अंग्रेजी कर रहे हैं तो उर्दू भी कर दीजिए। उर्दू को क्यों नहीं करते. उर्दू भी तो भाषा है. उर्दू को नहीं करेंगे, अंग्रेजी को करेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी की विभिन्न बोलियों को भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है. सरकार अलग अलग अकादमी भी बना रही है। यह सभी हिंदी की उप-भाषाएं यानी हिंदी की बेटियां हैं। भाषा की समृद्धि का आधार है। हमें इसका स्वागत करना चाहिए। अगर किसी को हिंदी में वह धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है, तो उसको भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंडी, ब्रज में अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए। यह कौन सी बात हो गई कि भोजपुरी में न बोलें, अवधी में न बोलें और उर्दू की आप वकालत कर रहे हैं, यह बड़ी विचित्र बात है।

आप मुझे बताइए कि आप समाजवादियों का चरित्र ही इतना दोहरा हो चुका है कि अपने बच्चों को भेजेंगे इंग्लिश पब्लिक स्कूल में और दूसरे के बच्चों को बोलेंगे कि गांव के उस स्कूल पढ़ें जहां संसाधन भी नहीं है। यह दोहरा आचरण है, जाकि रही भावना जैसी,प्रभु मूरत तिन तैसी। इसीलिए आपने कल भी भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंड का विरोध किया।

 


Tags:

chief-minister-yogi-adityanath malhaar-media uttar-pradesh-vidhansabha floor-language hindi-urdu

इस खबर को शेयर करें


Comments