Breaking News

कार्बाइड गन से घायल मरीजों से मिले सिघार, बोले यह हादसा नहीं सरकारी अपराध है

राजनीति            Oct 24, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कार्बाइड गन के कारण घायल मरीजों (बच्चों) से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

₹200 की गन ने 292 आंखों की रोशनी छीन ली — मगर सरकार की आंखें अब भी बंद हैं!

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दीवाली पर जहां बच्चों के हाथों में खुशियां होनी चाहिए थीं, वहां दर्द और अंधकार है।

11 जिलों में 292 घायल — कई बच्चों की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई!

यह कोई हादसा नहीं, सरकारी अपराध है।

जब मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने बिक्री पर रोक का आदेश दिया था — तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

उन्होंने कहा कि हर बार बच्चों की सुरक्षा से ऐसा खिलवाड़ आखिर क्यों? भाजपा सरकार न जनता की सुरक्षा कर पा रही है, न अपने आदेशों का पालन

 


Tags:

hamidia-hospital-bhopal leader-of-opposition malhaar-media umang-singhar carbide-gun

इस खबर को शेयर करें


Comments