Breaking News

तेन्दुआ खाल तस्कर गिरोह का फरार सदस्य गिरफ्तार

राज्य            Sep 05, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने इंदौर से तेन्दुआ खाल तस्कर गिरोह के पाँचवें फरार आरोपी गफ्फार को भी गिरफ्तार कर लिया है। शेष चार आरोपियों को नवम्बर 2018 में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पास से तेन्दुए की अति दुर्लभ खाल भी बरामद हुई है। आम तौर पर तेन्दुए के शरीर पर गोलाकार आकृतियाँ होती हैं परंतु बरामद खाल में धारियाँ हैं। सम्पूर्ण एशिया महाद्वीप में केवल भारत के पश्चिमी घाट के वन क्षेत्रों में अभी तक केवल एक ही ऐसा Morph तेन्दुआ मिलने के प्रमाण मिले हैं। यह जैविक घटना वन्य-प्राणी की खाल में जेनेटिक परिवर्तन के कारण मेलानि‍न पिगमेंट की मात्रा बढ़ जाने से होती है। मेलानिन पिगमेंट की मात्रा बहुत ज्यादा होने पर पूरी खाल भी काले रंग की हो सकती है। इससे तेन्दुआ काले रंग का दिखता है, जिसे ब्लैक पेंथर के नाम से जाना जाता है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments