Breaking News

नहीं सुधरे हमीदिया के हालात,जूडा ने फिर की मरीज के परिजनों से मारपीट

राज्य            Jan 07, 2017


मल्हार मीडिया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दखल के बावजूद राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल के हालात नहीं सुधर रहे हैं। मरीज के इलाज से नाखुश परिजनों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी। शिकायत की भनक लगते ही जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार सुबह मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदिशा के रहने वाले हिम्मत सिंह रैकवार छत से गिर गए थे, जिसके बाद उनके हाथ और पैर में फैक्चर हो गया। उनका इलाज पहले विदिशा के ही जिला अस्पताल में चला, इसके बाद 26 दिसंबर से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज के इलाज से नाखुश परिजनों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी।

परिजनों का आरोप है कि वार्ड में भर्ती मरीजों का डॉक्टर ठीक से इलाज नहीं करते, न ही समय-समय पर वार्ड में राउंड लगाते हैं। शनिवार सुबह जूनियर डॉक्टरों को पता लगा कि मरीज के परिजनों ने उनकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की है। इससे नाराज जूडा ने मरीज के परिजन दिलीप को पहले तो चांटे मारे, इसके बाद गाली-गलौच कर वार्ड से बाहर निकाल दिया। मरीज फिलहाल अस्पताल के अस्थि रोज विभाग में भर्ती है।



इस खबर को शेयर करें


Comments