मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित भाजपा के स्वागत कार्यक्रम से वर्चुअली प्रदेश भर के भाजपा नेता जुड़े थे जिन्हें संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने का आव्हान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जो सरकारी योजनाएं बंद कर दी थीं उन्हें फिर शुरू किया जा रहा है। तीर्थ दर्शन योजना को अप्रैल से शुरू किया जा रहा है तो संबल योजना भी फिर शुरू की जा रही है।
सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संबल योजना में नाम जुड़वाने के लिए लोगों तक इसके बारे में जानकारी पहुंचाएं और उनके नाम जुड़वाएं। आने वाले दिनों में शादी के मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं जिनके लिए मध्य प्रदेश सरकार की कन्या विवाह योजना का फिर से लाभ शुरू किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि उनके रहते प्रदेश में कोई भी बच्चा अनाथ नहीं रहेगा। कई बच्चे बिना मां-बाप के होते हैं जिन्हें लोग गलत कामों में लगा लेते हैं लेकिन वे कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें सही दिशा दी जा सके। उनके रहने और खाने पीने का सरकार इंतजाम करेगी और बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर रहने वाले ऐसे बच्चों का पता लगाया जा रहा है।
कोविड में जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है, उन्हें सरकार पांच हजार रुपए दे रही है। वे जब तक खुद के पैरों पर खड़े नहीं हो जाते तब तक यह सहायता राशि दी जाएगी।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है जिसका संचालन का जिम्मा मुंबई की एक कंपनी द्वारा किया जाएगा। खुली निविदा से इसे मुंबई की कंपनी को काम दिया गया। इससे भोपाल रेल मंडल को 58 लाख 72 हजार रुपए से ज्यादा की आय होगी। रेल कोच रेस्टोरेंट में विशेष साज सज्जा की गई है जिससे रेस्टोरेंट में खाना खाने वाले लोगों को ट्रेन में ही बैठे होने का अहसास हो।
Comments