मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से काउंसलेट जनरल ऑफ द रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर अजीत सिंह और आईटीईएस सिंगापुर के ब्रूस पो ने सोमवार को भेंट की। भेंट के दौरान भोपाल में स्थापित होने वाले ग्लोबल स्किल पार्क के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के अनुसार वे सिंगापुर से काफी प्रभावित हैं, वहां की यात्रा से उन्हें हर बार कुछ नया करने की प्रेरणा मिली है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण उनका सपना है। उनके दिल से जुड़ी परियोजना है। सिंगापुर के सहयोग से पार्क सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में विकसित होगा।
चौहान ने कहा कि ग्लोबल स्किल्स पार्क अंतर्राष्ट्रीय जरूरतों के अनुसार बने, जिसमें प्रशिक्षण की सभी विश्व-स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हों। प्रदेश में वर्तमान समय की जरूरतों के अनुसार तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश की बड़ी आबादी को कुशल बनाकर देश-दुनिया में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने का प्रयास है।
आईटीईएस के ब्रूस पो ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने की प्रभावी पहल की गई है। बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए राज्य की कोशिशों को दुनिया देख रही है। उन्हें समस्या के समाधान का नया मार्ग दिखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्किल्स पार्क दुनिया में तकनीकी प्रशिक्षण का मॉडल बनेगा।
Comments