मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों की टक्कर में बनाए जा रहे इन स्कूलों में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए हर कोई लालायित है। यहां आवेदन ज्यादा आने पर टेस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजधानी के जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल को सीएम राइज स्कूल के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार किया गया है। इसमें प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी।
पहली से आठवीं कक्षा में 320 सीटों के लिए 550 आवेदन, बच्चों का एडमिशन टेस्ट के आधार पर लिया गया- रशीदिया स्कूल में पिछले साल भी अधिक आवेदन आए थे। पहली से आठवीं कक्षा में 320 सीटों के लिए 550 आवेदन आ गए थे।
इस वजह से बच्चों का एडमिशन टेस्ट के आधार पर लिया गया था। इस बार भी आवेदन अधिक आने पर टेस्ट के आधार पर ही बच्चों के प्रवेश होंगे।
सीएम राइज स्कूलों में केजी से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं एकीकृत शाला के अंतर्गत संचालित की जाएंगी- सीएम राइज योजना के तहत 360 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। इसके लिए अभी 855 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।
सीएम राइज स्कूलों में केजी से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं एकीकृत शाला के अंतर्गत संचालित की जाएंगी। सीएम राइज स्कूलों को निजी स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।
राजधानी में इस योजना के तहत आठ सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें रशीदिया स्कूल के साथ ही महात्मा गांधी शासकीय उमावि, कमला नेहरू स्कूल, शासकीय कन्या उमावि गोविंदपुरा, शासकीय उमावि निशातपरा, सरदार वल्लभाई पटेल करोंद, शासकीय उमावि बर्रई, शासकीय उमावि बैरसिया भी शामिल हैं।
स्कूल में पहली कक्षा में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश-रशीदिया स्कूल प्रधानाध्यापक निवेदिता भटनागर के अनुसार स्कूल में पहली कक्षा में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश होगा। साक्षात्कार भी लिया जाएगा। अन्य कक्षाओं में खाली सीटों पर टेस्ट के आधार पर ही बच्चों के प्रवेश होंगे।
Comments